*28 फरवरी तक पैसेंजर रदद्द यात्री होंगे परेशान*

*अछल्दा,औरैया।* कानपुर सेंट्रल से चलकर टूंडला जाने वाली मेमू और टूंडला जक्शन से कानपुर जाने वाली पैसेंजर सोमवार को सुबह शाम की मेमो रद्द होने पर सुबह टूंडला जाने के लिए 12419 गोमती एक्सप्रेस को और कानपुर की ओर जाने के लिए कुंभ एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया।ट्रेनों के रद्द होने पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रहने पर यात्री हुए परेशान
प्रयागराज संगम स्नान करने जाने और आने वाले श्रद्धालु यात्रियों की ट्रेनों में भीड़भाड़ के चलते सभी परेशान है।
कानपुर सेंट्रल से टूंडला जक्शन जाने वाली गाड़ी संख्या 64603 को रद्द करदेने पर गोमती एक्सप्रेस का ठहराव देकर टूंडला तक यात्रियों को भेजा गया। टूंडला जक्शन से कानपुर सेंट्रल जाने वाली सुबह 64588 पैसेंजर रद्द होने पर कुंभ स्पेशल एक्सप्रेस का ठहराव दिया गया जो 10:16 मिंट पर आई। भीड़ के चलते रेलवे सुरक्षा बल प्लेटफार्म पर व्यवस्था की देखरेख में रहा है।मेमू के रद्द होने पर यात्री परेशन रहे 28 फरवरी तक रेल प्रशासन द्वारा निरस्तीकरण करने का निर्णय लिया गया है जिसमें गाड़ियों के निरस्तीकरण-में गाड़ी संख्या 64626 आगरा कैट-इटावा, 64628 इटावा- फफूंद,64627 फफूंद-इटावा, 64625 इटावा आगरा कैट, 64589 कानपुर सेंट्रल फफूंद,64169 फफूंद- इटावा, 64170 इटावा- फफूंद, 64590 फफूद- कानपुर सेंट्रल कानपुर सेंट्रल से टूंडला के बीच चलने वाली मेमू ओर पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने से यात्री परेशान रहेंगे।