*मौसेरे भाई के साथ पेपर देकर बाइक से घर जा रही छात्रा व भाई कार की टक्कर घायल,रेफर*
*अछल्दा,औरैया।*
थाना क्षेत्र गांव चक्रपान की मड़ैया जनपद औरैया निवासी अखिलेश कुमार यादव की बेटी पूजा कुमारी सोमवार को अपने मौसेरे भाई अंकुर पुत्र रामवीर निवासी ग्राम खितौरा थाना बकेवर जनपद इटावा के साथ बाइक से सुबह दयाराम इंटर कॉलेज गुनोली से हाईस्कूल के पेपर देने आई हुई थी। पेपर छूटने के बाद छात्रा मौसेरे भाई के साथ बाइक से अपने नगरिया होते हुए गांव जा रही थी। तभी अछल्दा अटसू मार्ग स्थित नगरिया बम्बे के पास जैसे ही बाइक पहुंची वैसे ही रामपुर वैश्य की तरफ से आ रही सफेद कलर की कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयें।घायल अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना की सूचना एंबुलेंस व 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने आनन-फानन में सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर अमरदीप ने प्रथम उपचार के बाद अंकुर कुमार व पूजा कुमारी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पीजीआई सैफई रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया कि घटना करने वाली कार को हिरासत में ले लिया है।

