*अजीतमल,औरैया।* अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच 19 मोहारी गांव के समीप सोमवार को सुबह ऑटो और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग मोहित पुत्र शिवदत्त उम्र 20 वर्ष निवासी मोहारी अजीतमल और पंकज पुत्र पातीराम शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी मोहारी अजीतमल गंभीर रूप से घायल हो गयें। घायलों को टोल एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल चिचोली औरैया रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक बाबरपुर से अपने घर मोहारी जा रहे थे। तभी रास्ते में ऑटो से भिड़ंत में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।