*बेला क्षेत्र के स्कूलों में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं*

*-नकलविहीन परीक्षा को लेकर पुलिस ने स्कूलों का किया भ्रमण*

याकूबपुर औरैया।
जनपद के बेला थाना क्षेत्र में सोमवार से यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन ने परीक्षा के निष्पक्ष संचालन के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिलाधिकारी जिलाधिकारी डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में थाना पुलिस ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
बेला थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने थाना क्षेत्र के याकूबपुर ,बेला,मलहौसी याकूबपुर,सुजानपुर,अन्य परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। किसी भी तरह की अव्यवस्था पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अनुचित गतिविधियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
छात्रों को नकल से दूर रहने की नसीहत
वही थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया कि परीक्षा के दौरान आने वाली किसी भी समस्या से निपटने के लिए प्रसासन पूरी तरह तैयार है। आपात स्थिति के लिए चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध है।वही छात्रों से शांतिपूर्वक परीक्षा देने की अपील की है। उन्हें नकल और अनुशासनहीनता से बचने को कहा गया है। जिला प्रशासन का लक्ष्य परीक्षाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *