*आगामी त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाएं :एसडीएम*
*गणमान्य लोगों ने रखे अपने अपने विचार*
फफूँद/औरैया
सोमवार को थाना परिसर में त्योहारों के मद्देनज़र पीस कमेटी की बैठक का आयोजन उपजिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में किया।जिसमें आये हुए लोगों ने आने वाले त्योहारों को मिल जुल कर मनाने का भरोसा दिलाया।
सोमवार को थाना परिसर में उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुयी जिसमें आने वाले त्यौहार शिवरात्रि, होली,रमजान को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की बात कही गयी। एसडीएम ने कहा होली पर मोटर सायकिल पर तीन सवारी, बैठाकर फर्राटा भरते वाहन,व तेज आवाज से डीजे बजाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।आगामी पर्वो को मिल जुल कर मनाये।प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने कहा कि अराजकता किसी भी क़ीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी।एसडीएम के समक्ष लोगों ने ईदगाह रोड के धसने का मामला उठाया बताया कि ईद का पर्व नजदीक है लेकिन रोड धसा हुआ है ईद के पर्व पर हजारों की भीड़ होती है निकलने में काफी परेशानियां होगी। जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाये।इस मौके पर समाजसेवी इजहार अहमद खां, व्यापारी नेता मानवेन्द्र पोरवाल, सभासद शब्बीर कुरैशी,पूर्व सभासद प्रवल शर्मा, सुरेश अवस्थी गोपाल कृष्ण मिश्रा, ग्रीश चंद्र तिवारी,साहिबे आलम सहित आदि लोग मौजूद रहे।