*मां की डाट से क्षुब्ध होकर युवक ने लगाई फांसी,मौत*
*फफूंद,औरैया।* कस्बा थाना फफूंद के मोहल्ला ऊंचा टीला में रविवार की देर शाम एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया। युवक मैकेनिक का काम करता था और शराब का आदी था। रविवार की रात जब वह शराब पीकर घर पहुंचा उसी समय उसकी मां ने डांट दिया। इसी बात से असंतुष्ट होकर युवक ने कब्रिस्तान की ओर जाकर फांसी लगाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। . नगर के मुहल्ला ऊंचा टीला निवासी चुन्ने शाह का 24 वर्षीय पुत्र नासिर बाइक का मैकेनिक था उसी से परिवार का खर्च चलाता था। विगत कुछ दिनों से उसको दारू का शौक लग गया था, रोज वह जो भी कमाता उसकी दारू पी लेता था। घर पर एक भी पैसे नही देता था। रविवार की शाम लगभग आठ बजे जब नासिर नशे की हालत में घर पहुंचा जिसपर माँ ने डांट दिया। माँ की डांट से नाराज होकर वह घर के पास में बनी कब्रिस्तान में खड़े बबूल के पेड़ रस्सी से फंदा बनाकर उसमे आत्महत्या कर ली। जब काफी देर तक घर नही आया तो परिजनों ने तलाश शुरू की पड़ोस की एक छोटी बच्ची ने बताया कि कब्रिस्तान की तरफ भाई गया था, जिसपर स्वजन वहां पहुंचे तो देखा वह फाँसी पर झूल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने 6 भाइयों में पांच वे नम्बर का था। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर सच्चाई का पता लगेगा।