*डीएम ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए किया निर्देशित*

*- कार्यक्रम स्थल पर आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग, पेयजल सहित बैठने के लिए सभी व्यवस्थाएं हो गुणवत्ता पूर्ण*
*औरैया।* आज 21 फरवरी शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग के माध्यम से दिनांक 22 फरवरी 2025 को संपन्न होने वाले मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम को सफल व आकर्षक ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए आज ही सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें जिससे कल संपन्न होने वाले कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पंजीकृत जोड़ों को समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाएं और अन्य व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर साफ- सफाई व पेय जलापूर्ति आदि के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया व नगर पंचायत दिबियापुर को निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तेज हवा चलने से धूल आदि न उड़े इस के लिए जल छिड़काव पर्याप्त मात्रा में किया जाए। जिलाधिकारी ने तैयारियों की व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु मुख्य विकास अधिकारी को कहा और यह भी निर्देश दिए कि वर – वधू को दी जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा भोजन भी मानक व गुणवत्ता के अनुरूप हो इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए कार्यवाही करें।