*मुरादगंज,औरैया।* क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीपुर में प्रधानी के उपचुनाव में कुल वोट 949 पड़े। जिसमें 22 वोट खारिज हुए है। जीतने वाले प्रत्याशी प्रकाश देवी पत्नी सोनेलाल मिश्रा को 616 वोट मिले हैं। हारने वाले प्रत्याशी हिरोशिमा पत्नी अरुण कुमार को कुल 311 वोट मिले। ग्रामीणों की माने तो चुनाव एक तरफा रहा है। प्रकाश देवी ने 305 वोट से हरा कर एकतरफा जीत हासिल की है। जीत हासिल करना बड़ी उपलब्धि है।