*डिजायर कार ने स्कूटी में मारी टक्कर दंपति व मासूम बालक घायल रेफर*

*शहर के दिबियापुर रोड स्थित लखन वाटिका गेस्ट हाउस के सामने हुई दुर्घटना*

*औरैया।* शहर के लखन वाटिका के अंदर से शुक्रवार की दोपहर स्पीड से निकली कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से स्कूटी सवार दंपति एवं मासूम बालक घायल हो गयें। दुर्घटना के घायलों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने मासूम बालक को गंभीर हालत में 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से चिकित्सकों ने गंभीर घायल मासूम बालक को 100 शैय्या अस्पताल चिचोंली रेंफर कर दिया। इसी तरह से शुक्रवार की भोर एक अन्य दुर्घटना में बांदा निवासी एक युवक घायल हुआ, उसे भी स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
. कोतवाली क्षेत्र ग्राम सुरान निवासी विनय पोरवाल 32 वर्ष अपनी 29 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी को दिखाने के लिए मासूम बालक निक पोरवाल 03 वर्ष के साथ स्कूटी से जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वह स्थानीय दिबियापुर रोड स्थित लखन वाटिका गेस्ट हाउस के सामने पहुंचे इस समय गेस्ट हाउस के अंदर से निकली तेज रफ्तार एक कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।टक्कर लगने से स्कूटी सवार उपरोक्त दंपति व मासूम बालक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयें। इसके साथ ही स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 एवं नरायनपुर चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी। इसके साथ ही घायलों का हाल-चाल जाना। दुर्घटना के तीनों घायलों को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर घायल बालक निक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए 100 शैय्या अस्पताल चिचोंली रेफर कर दिया। टक्कर लगने के बाद कार चालक मौके से बचकर भाग गया। इसी तरह से एक अन्य मार्ग दुर्घटना में शुक्रवार की सुबह करीब 6:00 बजे जनपद बांदा थाना अतर्रा क्षेत्र की ग्राम जीमऊ निवासी श्रवण कुमार पुत्र श्यामलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *