*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पुर्वा डोरी में गुरुवार रात अज्ञात कारणों के चलते एक झोपडी में आग लग गयी। आग लगने से झोपडी में सो रहा बुजुर्ग जिंदा जल गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। .औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा डोरी निवासी भजनलाल पोरवाल पुत्र स्व० लक्ष्मी नारायण 65 वर्ष पिछले कुछ वर्षों से लगातार बीमार चल रहे थे। जिसके चलते वह घर के सामने खाली पड़े प्लाट में बनी झोपडी में सोते थे। गुरुवार रात करीब लगभग 11 बजे अज्ञात कारणों से झोपडी में आग लग गई। आग लगने की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की ओर साथ ही फायर ब्रिगेड व पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे हल्का प्रभारी शकील अहमद ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो बेटे पंकज पोरवाल व मोनू पोरवाल गांव में ही परचून की दुकान चलाते हैं।