*उपचुनाव मे संजीव कुमार वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी चन्द्र कली यादव को 275 मतों से किया पराजित*

*सहार,औरैया।* निवर्तमान प्रधान संगीता देवी के निधन के बाद शासन के आदेशानुसार करवाया उपचुनाव

विकास खण्ड सहार की ग्राम पंचायत असू में उपचुनाव में निवर्तमान प्रधान संगीता देवी के निधन के बाद शासन की मंशा अनुरूप उपचुनाव करवाने का फैसला लिया, उपचुनाव मे कुल दो प्रत्याशी मैदान मे उतरें ,जिसमे प्रथम उम्मीदवार संजीव उर्फ़ कल्लू वर्मा ने अपने प्रतिद्वंद्वी द्वितीय उम्मीदवार चंद्र कली यादव को 275 मतो से पराजित किया,जैसे ही जीत की खबर संजीव कुमार वर्मा के समर्थको को लगीं तो उनके खैमे में जमकर जश्न मनाया, जिसके बाद सहार ब्लॉक मे तैनात एआरओ ने नवनिर्वाचित प्रधान संजीव कुमार वर्मा को जीत का प्रमाण पत्र दिया। . बताते चलें कि उपचुनाव मे संजीव कुमार वर्मा को कुल 852 वोट मिले जबकि वहीं उनकी प्रतिद्वंदी चंद्र कली यादव को 582 वोट मिले, परी मतगणना के बाद संजीव कुमार वर्मा को 275 मतो से विजय घोषित कर दिया गया, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संजीव कुमार वर्मा ने अपनी ही पंचायत व क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी जानता ने मुझे दी है उस पर में खरा उतरूंगा,और पंचायत का चौमुखी विकास करूंगा यह जीत मेरी नहीं समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों की जीत है इसके बाद पंकज मिश्रा थानाध्यक्ष सहार ने आयें हुए समर्थकों से कहा है कि कोई शोर शराबा नहीं होना चाहिए और न ही किसी प्रकार की हूडिग जिससे किसी को आहत न हो इसके बाद विजय प्रत्याशी-प्रधान के समर्थक खुशी खुशी अपनी पंचायत असू वापस लोट गये जीते हुए प्रत्याशी को पुलिस की सरकारी गाड़ी पर बिठा कर लें जाया गया। मौके पर गरिमा शोनकिया उपजिलाधिकारी बिधूना,राज नारायण पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी सहार, महेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी औरैया,पंकज मिश्रा थानाध्यक्ष सहार, अजय कुमार थानाध्यक्ष सहायल, प्रवीण कुमार राजपूत, अमित कुमार राजपूत ग्राम पंचायत अधिकारी, हसमत बाबू विकास खंड सहार, महेंद्र सिंह बाबू विकास खंड सहार, सुधीर कुमार कम्प्यूटर आपरेटर, हिमांशु, के साथ बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *