*आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था करें सुनिश्चित-डीएम*

*औरैया।* आज 21 फरवरी शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जूम मीटिंग पर कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए भली- भांति निर्वहन करें, जिससे कोई कमी दृष्टिगत न होने पाए। . .उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह संबंधित क्षेत्राधिकारी के साथ समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंदिरों की व्यवस्था देखें और 26 फरवरी को साफ-सफाई, चूना व प्रकाश व्यवस्था तथा आवागमन की व्यवस्था बैरीकेटिंग, जलापूर्ति सुनिश्चित करायें तथा अधिक भीड़-भाड़ वाले बड़े मंदिरों पर सीसी टीवी कैमरा, बैरीकेटिंग/पब्लिक एड्रेस सिस्टम, की भी व्यवस्था करायें। उन्होंने इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों के लिए खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी तथा पंचायत सचिव की जिम्मेदारी निर्धारित की। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 26 फरवरी को सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगें। जिलाधिकारी ने थाना स्तर पर होने वाली पीस कमेटी की बैठकें 26 फरवरी के पूर्व करने के निर्देश दिए। उन्होंने होलिका दहन स्थलों की सूची प्राप्त करने हेतु उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने लेखपालों के माध्यम से प्राप्त करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों से कृषकों की फसलों को बचाने के लिए निर्देश दिए कि अभियान चलाकर संबंधित अधिकारी आवारा गोवंशों को पकड़वाकर गोआश्रय स्थलों में पहुंचवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की समस्त विकासखंडों में निर्माणाधीन गौशालाओं को 27 फरवरी तक पूर्ण करते हुए 28 फरवरी से संचालन करते हुए गोवंशों को पहुंचवाना प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि विकासखंड बिधूना में रामनगर, अछल्दा में सलेमपुर, ऐरवाकटरा में कुकरकाट, सहार में हरपुरा-शौथरा, औरैया में सिखरना, अजीतमल में मलगवां तथा भाग्यनगर में जमौली को प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्रतिदिन पकड़े जाने वाले गोवंशों की गोआश्रय स्थलवार सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस हेतु किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि अवैध रूप से स्थापित लाउडस्पीकरों को हटवाएं तथा निर्धारित आवाज से अधिक आवाज से बजने वाले लाउडस्पीकरों पर कार्यवाही भी करें। उन्होंने अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंडों को भी चिन्हित कर कार्यवाही के निर्देश उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन कार्य करते हुए कड़ाई से कार्यवाही करें जिससे प्लास्टिक पर अंकुश लग सकें।