*ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत स्थापित होंगे कैमरे*

*- सीसीटीवी कैमरों के लिए आगामी एक सप्ताह में ग्राम पंचायतवार स्थान करें चिन्हित*

*औरैया।* आज 21 फरवरी शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में ऑपरेशन त्रिनेत्र के संचालन हेतु नामित समिति के साथ कार्य संचालन के संबंध में समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी सात दिवस में समस्त ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु स्थान चिन्हित कर सूची तैयार करें जिससे सीसीटीवी कैमरा स्थापना सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरा शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के अनुरूप हो इसमें किसी प्रकार की कोई अनियमितता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा स्थापना का कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण किया जाए।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरों की स्थापना निर्धारित स्थलों पर की जाए तथा इनका संचालन कंट्रोल रूम ग्राम पंचायत सचिवालय में सुनिश्चित किया जाए कैमरा की कनेक्टिविटी संबंधित थाने, विकासखंड मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,जनपद मुख्यालय तथा पुलिस मुख्यालय से रखी जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने अवगत कराया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे जिससे किसी परिसंपत्ति की हानि की दशा में सटीक फोटो प्राप्त हो सके एवं रात्रि के समय में भी फोटोज कैप्चर हो सके। उन्होंने बताया कि कैमरा की क्रियाशीलता पर आने वाले व्यय का वहन वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा आवश्यकता अनुसार ग्राम पंचायत के मुख्य प्रवेश द्वार /निकास द्वार, मुख्य चौराहे /तिराहे, सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय,प्राथमिक /उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा प्रमुख मार्गों पर स्थापित किए जाएंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार,प्राचार्य आईटीआई, ई डिस्टि्क मैनेजर, ग्राम प्रधान सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *