*फफूंद,औरैया।* शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे सहायल से विदा कराकर कार यूपी 79 एए 1474 अयाना के लिए निकली थी। जिससे दूल्हा दुल्हन सवार थे।जैसे ही दिबियापुर रोड बाईपास मोड़ पर पहुंची तभी सामने से आ रही बाइक यूपी 75 एसी 2823 से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक चला रहे रवि शंकर व उनकी पत्नी ललिता देवी निवासी महेवा घायल होकर रोड पर गिर पड़े। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घायल ललिता देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंद में भर्ती कराया गया है। जहां से डाक्टरों ने उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेंफर कर दिया। पुलिस कार व बाइक को थाने में लेकर गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही उचित कार्यवाही की जाएंगी।