*फफूँद नगर पंचायत प्रदर्शनी का धूमधाम से हुआ उद्घाटन*

*-हजरत पीर बुखारी और सहजानंद महाराज की याद में लगती है प्रदर्शनी*

फफूंद।औरैया।

कस्बे में नगर पंचायत की ओर से सूफी संतों की याद में लगने वाली कृषि प्रदर्शनी का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया।कार्यक्रम की शुरुआत संत महंत सहजानंद जी के मंदिर में पूजा अर्चना करके और हजरत पीर बुखारी साहब की मजार पर चादरपोशी करके की गई।
फफूंद कस्बे के नुमाइश मैदान पर हर वर्ष नगर पंचायत द्वारा कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता।लगभग पांच वर्षों से प्रदर्शनी नहीं लगाई जा रही थी जिससे कस्बे के लोगों में आक्रोश था।इसको ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर और बोर्ड के सभासदों की बैठक में प्राइवेट ठेकेदार से प्रदर्शनी लगवाने का निर्णय लिया गया।शुक्रवार अपरान्ह चैयरमैन, सभासद और कस्बे के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में नगर पंचायत कार्यालय से बैंड बाजे के साथ चादर शरीफ का जुलूस उठा।जो मुख्य बाजार,तिराहा चमनगंज, गोविंदगंज, मेवातियान होता हुआ हजरत पीर बुखारी साहब की दरगाह पहुंचा जहां समाजसेवी अब्दुल सत्तार कुरैशी और चैयरमैन ने चादर चढ़ाकर दुआ मांगी।इसके बाद जुलूस बाबा का पुरवा स्थित प्रसिद्ध संत बाबा सहजानंद के आश्रम ( अस्तल) पर पहुंचा जुलूस में शामिल लोगों ने वहां पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया।इसके बाद चैयरमैन मोहम्मद अनवर ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।प्रदर्शनी में खेल तमाशे के साथ ही तमाम दुकानें भी लगना शुरू हो गईं हैं एक माह तक लगने वाली प्रदर्शनी में कवि सम्मेलन, मुशायरा, स्थानीय कवि सम्मेलन सहित अन्य कार्यक्रम भी कराए जाएंगे। इस दौरान पूर्व मैनेजर मंगेश खान, अध्यक्ष प्रतिनिधि अफ़ज़ल कुरैशी, समाजसेवी कृपा शंकर शुक्ला, प्रसिद्ध कवि रामजी मिश्रा, सलीम खान मेव,इकबाल चौधरी, राष्ट्रीय कोरी कोली जागृति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेंचेलाल कोरी, अख्तर खान,अफज़ल अंसारी, समाजसेवी व पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अन्नू अग्निहोत्री, मुन्ना सिद्दीकी सहित सभासद ओमबाबू तिवारी, अशोक राजपूत, छोटे यादव, परवेज राईन, गौरव राजपूत, कपिल दोहरे, राजीव राजपूत, अनुराग धनगर, राजीव कठेरिया, इकबाल मेव, अकील मेव, वसीम अंसारी, शकील कुरैशी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *