*बेला,औरैया।* थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर सिमरा पुरवा गांव निवासी योगेंद्र सिंह पुत्र रामप्रसाद ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह शुक्रवार दोपहर 3 बजे घर के पास बंधी भैस को पानी पिला रहा था, तभी हिमांशु पुत्र स्व.अवधेश सिंह, मिथलेश पत्नी अवधेश सिंह ने प्रार्थी को गाली गलौज देने लगे, जब प्रार्थी ने इसका विरोध किया तो उन लोगो ने उसके साथ मारपीट की व सिर में ईंट मार दी, जिससे उनके सिर फट गया और खून बहने लगा। पीड़ित ने पुलिस से उक्त दबंगो के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया है कि शिकायती पत्र मिला है,जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।