*सिग्नल ना मिलने से कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं वंदे भारत एक्सप्रेस*
*कंचौसी,औरैया।* दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से बनारस जा रही 22436 को कंचौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सिग्लन नहीं मिलने से रोका दस मिनट रोका गया। सिग्नल क्लियर होने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। वही पीछे आ रही 20176 आगरा कैंट बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस को डाउन मेल लाइन में करीब 5 मिनट तक रोका गया। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कंचौसी और झीझक रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेने खड़ी होने से
वंदे भारत ट्रेनों को रोका गया था। ट्रैक किलियर होते ही ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
