*विशाल होली मिलन समारोह 16 मार्च को होगा आयोजित*

*मुख्य आकर्षण होगा लकी ड्रा कार्यक्रम*
*औरैया।* अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा की आवश्यक बैठक ब्लॉक गेट स्थित महासभा के कार्यालय में जिलाध्यक्ष समाजसेवी शिवकुमार पुरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में प्रमुख रूप से होली मिलन समारोह के आयोजन पर विचार विमर्श किया गया, बैठक में मौजूद समाज के सभी बंधुओ व महिला शक्ति ने समाज के लोगों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु कार्यक्रम आयोजन की सहमति प्रदान की, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिवकुमार पुरवार, कपिल गुप्ता, आदित्य पोरवाल, बृजेन्द्र गुप्ता गुड्डू, आनंद आर्य, आनंद गुप्ता डाबर, विनय पुरवार, नितिन पुरवार प्रदीप पुरवार, मनीष पुरवार, नीरज पोरवाल, अमित पोरवाल,एकता पुरवार, आरती पोरवाल, बबिता पुरवार, पूनम पुरवार,पावर पोरवाल, पंकज प्रज्ञा पोरवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई। .बैठक में उपस्थित कार्यक्रम संयोजक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ऐसे समारोह से समाज के लोगों में समरसता व आपसी सौहार्द की भावना बढ़ती है निश्चित ही इस कार्यक्रम में स्वजातीय बंधुओं की स्वैच्छिक भागीदारी होगी। बैठक में उपस्थित प्रदीप पुरवार ने कहा कि समाज के सभी लोग इस आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और स्वयं अपने दायित्व लेकर समारोह को सफल बनायें। आनंद गुप्ता डाबर ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में नयी ऊर्जा व उत्साह के लिए ऐसे आयोजन करने चाहिए इससे मनोरंजन के साथ साथ आपसी सामंजस्य भी स्थापित होता है, जिला महासचिव कपिल गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में जूनियर वर्ग के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, वन मिनट शो, बुजुर्गों का सम्मान, फूलों की होली आदि स्वास्थ्य मनोरंजन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेंगें साथ ही कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लकी ड्रा होगा। कार्यक्रम में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले बच्चों के नामांकन क्रोनिक एकेडमी, पुरवार एजेंसी, गुरुकृपा इलेक्ट्रॉनिक, निर्मल मेडीकल स्टोर में 5 मार्च तक निःशुल्क कराये जा सकते हैं। बैठक में प्रमुख रूप से विपिन पोरवाल, विनय पुरवार ,कोषाध्यक्ष आदित्य पोरवाल केसर, प्रदीप पुरवार, विजय कांत पुरवार, आशीष पुरवार, नीरज पोरवाल, रानू पोरवाल, महिला जिलाध्यक्ष एकता पुरवार, पायल पोरवाल, शशांक पुरवार, नीलम पोरवाल, बबिता पुरवार, चारुल पुरवार आदि लोंग मैजूद रहें।