*इटावा की ओर जाने वाली सभी मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द यात्री रहे परेशान*
*कंचौसी,औरैया।* रेलवे ने कुंभ में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए कानपुर सेंट्रल होकर इटावा जाने वाली 64603, कानपुर से टुंडला जाने वाली 64587 , कानपुर से फफूंद तक जाने वाली 64629, 64589 मेमू पैसेंजर ट्रेन को मंगलवार को भी रद्द कर दिया गया। इससे इटावा, फफूंद, अछल्दा, भरथना, इकदिल, भदान, बलरई, जसवन्तनगर,फिरोजाबाद, शिकोहाबाद , टूंडला आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा। वही टूंडला से कानपुर जाने वाली 64588 रद्द होने से झीझक, रूरा, पनकी धाम, गोविंदपुरी, कानपुर सेंट्रल जाने वाली यात्रियों को ऊंचाहार एक्सप्रेस का इंतजार करना पड़ा।14218 चंडीगढ़ प्रयागराज ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके अलावा भटिंडा से चलकर कानपुर सेंट्रल होकर बालुरघाट तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के रद्द होने से यात्री रेलवे स्टेशन पर भटकते रहे कई यात्री ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी मिलने के बाद कोई अतिरिक्त ट्रेन का स्टॉपेज ना मिलने से निराश होकर अपने घर को लौट गए। कुछ यात्रियों ने अपने गंतव्य तक जाने के लिए ऑटो, ई रिक्शा ,बस एवं प्राइवेट वाहनों का सहारा लिया। इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया इटावा जाने वाली सभी मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है।