*राज्यसभा सदस्य ने महिला सम्मान ग्रह एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण, बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम*
कस्बा कुदरकोट मंगलवार को राज्यसभा सदस्य ने थाना कुदरकोट में बने महिला सम्मान गृह एवं कस्बे में उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। थाना परिसर में इस पहल से अब महिलाओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं मुख्य अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया।
विकासखंड ऐरवा कटरा के कस्बा कुदरकोट में मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत नव निर्मित उच्च प्राथमिक विद्यालय का लोकार्पण किया। इस दौरान विद्यालय में मौजूद छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को आनंदित किया।
मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि हमें लड़कों और लड़कियों में भेदभाव नहीं करना चाहिए और किसी भी छात्र छात्रा को कम न आंके क्योंकि कोई भी पढ़ लिख कर आगे ब
ढ़ सकता है। उन्होंने छात्रों को मिलने वाली विभिन्न सरकारी सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इसके अलावा राज्यसभा सदस्य ने कुदरकोट थाना परिसर में बने महिला सम्मान ग्रह का फीता काट कर शुभारंभ किया। जिससे थाने में आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके और महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रहे।
ये लोग रहे उपस्थित
समारोह में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अनुराग त्रिपाठी, आदर्श ठाकुर प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख बिधूना, थाना अध्यक्ष नीरज शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।