*बेला पुलिस ने ,संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर वाहनों का किया चालान*
बेला ।औरैया।
मंगलवार को थाना पुलिस ने जनपद बार्डर के कैथावा मोड़ पर संदिग्ध 2 पहिया व 4 पहिया वाहनों को चेक किया,चेकिंग के दौरान यातायात का उलंघन करने व पूरे वाहन सम्बंधित कागजात पूरे न होंने पर, 20 वाहनों का चालान काटकर 27500 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया।थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने बताया कि इस प्रकार की प्रकिया भविष्य में जारी रहेगी, ताकि वाहन चालक यातायात नियमो का कठोरता से पालन करें।