*भाग्या अवस्थी को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र*


*विद्यालय परिवार हुआ गदगद*
*औरैया।* शहर के सतेश्वर स्थित श्री शाह प्रभु दयाल पोरवाल इंटर कॉलेज की छात्रा को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तिगत पत्र मिलने पर विद्यालय की प्रबंधक शिवानी गुप्ता व समस्त शिक्षक एवं शिक्षकाओ ने सोमवार को छात्रा भाग्या अवस्थी के विद्यालय पहुंचने पर माल्यार्पण व गुलदस्ता भेंट कर उसका हार्दिक स्वागत किया।
विद्यालय की प्रबंधक शिवानी गुप्ता ने बताया कि पीएम ने अपने पत्र में इस मेधावी छात्रा के स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाओं के साथ-साथ मेहनत और लगन के बल पर वास्तविक सफलता प्राप्त करने का का मूल मंत्र भी प्रदान किया है। पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखा है कि गुजरात के बडनगर के विद्यालय में प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत आपके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने अनुभवों को मेरे साथ साझा करना अत्यंत सुखद एवं प्रसन्नता का विषय है। वडनगर के उक्त विद्यालय से मेरी अनेक यादें जुड़ी हुई हैं। वडनगर में मेरा बचपन गुजरा है। उन्होंने छात्रा भाग्या अवस्थी को समृद्ध व विकसित भारत के लिए पंच प्राण, विकसित भारत का विराट संकल्प, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकजुटता को सुदृढ़ रखना तथा कर्तव्य निर्वहन को प्राथमिकता देने जैसे अचूक मंत्र से अभिसिंचित किया। बताते चलें कि छात्रा भाग्या अवस्थी ने श्री शाह प्रभु दयाल पोरवाल इंटर कॉलेज के माध्यम से जुलाई 2024 में गुजरात के
वडनगर के उस विद्यालय में प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया था इसमें पीएम मोदी ने शिक्षा ग्रहण की है। विद्यालय की प्रबंधक शिवानी गुप्ता के सानिध्य में कुशल निर्देशन में भाग्या अवस्थी ने बडनगर स्थित विद्यालय में देश के अनेक राज्यों से आए हुए विद्यार्थियों के साथ उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को बहुत ही उत्तम ढंग से साझा किया था। छात्रा भाग्या अवस्थी के पास प्रधानमंत्री का पत्र आते ही प्रबंधक श्रीमती शिवानी गुप्ता,भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, क्षत्रिय महासभा के संरक्षक रविंद्र सिंह कुशवाह, उद्योगपति कमलकांत वर्मा, पूर्व नगर पालिका प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बबलू बाजपेई, प्रतिनिधि युवा उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विनय पुरवार, संवेदना ग्रुप के सक्षम सेंगर, विचित्र पहल के आनंद पोरवाल, समाजसेवी शैलेंद्र शर्मा आदि लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।