*आंटो बचाने के चक्कर में प्लास्टिक दाना से लदा ट्रक पलटा*

*बाल-बाल बचा चालक,मामूली चोटें आई,टली बड़ी दुर्घटना*

*ब्रेकर व सांकेतक नहीं होने से मोड़ पर अक्सर होते हैं हादसे*

*फफूंद,औरैया।* रविवार की देर रात पाता पेट्रोकेमिकल लिमिटेड से प्लास्टिक दाना लेकर ट्रक संख्या यूपी 78 एचएन 0466 बम्बई के लिए निकला था, जैसे ही रविवार की देर रात समय 10 बजकर 30 मिनट पर फफूंद बाईपास पर मोड़ से पहुंचा ही था तभी सामने से आ रहे आंटो के बचाने के चक्कर में 10 फीट गहरे खड्ड में पलट गया। जिससे उसमें लदी प्लास्टिक दाना की बोरियां बिखर गई।स्थानीय लोगों की मदद से चालक अलिताफ पुत्र गफ्फार निवासी करही थाना फफूंद निवासी को कड़ी मशक्कत कर ट्रक से बाहर निकाल पाया। इसके बाद प्राईवेट अस्पताल में लेकर ट्रक चालक का उपचार कराया गया। चालक के सिर में मामूली चोट आई थी।जिसे डाक्टर ने उपचार करने के बाद छुट्टी दे दी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया है कि यहां फफूंद बाईपास मोड़ पर अंधी मोड़ होने की बजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं।इस बजह से यहां अगर सांकेतिक व स्पीड ब्रेकर बना दिए जाएं तो यह आएं दिन होने बाले हादसों पर रोक लग सकती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *