*भाकियू अराजनैतिक ने ककोर जिला मुख्यालय पर की किसान पंचायत*
*औरैया।* भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा सोमवार को ककोर जिला मुख्यालय पर किसान पंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करने के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए किसानों की 6 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने सोमवार को ककोर जिला मुख्यालय पर किसान पंचायत कर किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और इन समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द समस्याओं का निराकरण न कराए जाने पर इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन का बिगुल बजाने की भी चेतावनी दी है। . भाकियू अराजनैतिक द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए जिलाधिकारी को सौंपें गए ज्ञापन में रजिस्ट्री के चल रहे कार्य में अधिकांश खतौनियों में किसानों का नाम मिलान आधार कार्ड से ना हो पाने व सह खातेदारों का खतौनी में नाम के आगे कोमा न लगा होने के कारण भी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है ऐसे में संबंधित किसानों के आधार कार्ड या खतौनी में तत्काल संशोधन कराकर फार्मर रजिस्ट्री कराई जानें, जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद भी बिधूना तहसील के विकासखंड ऐरवाकटरा में चकबंदी अधिकारियों द्वारा ना तो खेतों की पैमाइश की जा रही है और ना ही काश्तकारों को कब्जा दिलाया जा रहा है जिससे काश्तकार परेशान हैं ऐसे में मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों की विरुद्ध कार्रवाई किए जाने, जिले के बिधूना अजीतमल व औरैया तहसीलों में आवारा गोवंशों जंगली सुअरों बंदरों व नीलगायों द्वारा लगातार किसानों की फसलें बर्बाद की जा रही है वही यह हिंसक हो चुके आवारा जानवर किसानों के ऊपर हमले कर उन्हें घायल भी कर रहे हैं और समस्या के निराकरण की मांग उठाई जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई है जल्द समस्या का निराकरण कराए जाने, मुरादगंज फफूंद तिराहा से करही शाह आलमपुर रानीपुर तक मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त ऊबड़-खाबड़ पड़ा है इसकी जल्द मरम्मत कराए जाने, जिले की अधिकांश ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मी नियुक्त होने के बावजूद सफाई नहीं हो रही है जिससे गंदगी और कीचड़ से संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका से लोग परेशान हैं जल्द सफाई कराए जाने व ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को बहुत कम बिजली आपूर्ति की जा रही है जिससे रबी आदि की फसलें सूखकर बर्बाद हो रही है रात के समय सिंचाई करना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है इसलिए दिन में बिजली आपूर्ति बढ़ाए जाने आदि मांगे शामिल हैं। ज्ञापन लेने के मौके पर उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत ने उक्त ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास भिजवाने और समस्याओं के निराकरण कराने का भरोसा दिया। इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा है कि किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा है कि यदि जल्द उपरोक्त समस्याएं ना सुलझाई गई तो इसके खिलाफ निर्णायक आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा।इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के जिला प्रवक्ता डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा है इन दिनों औरैया जिले का किसान विभिन्न समस्याओं से खासकर आवारा जानवरों बिजली आपूर्ति में कमी नहरों बंबो में टेल तक पानी न पहुंचने व अधिकांश खतौनी में आधार के मुताबिक कों के नाम का मिलान ना होने से फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है जिससे किसान परेशान हैं इस समस्या का प्रमुखता से समाधान कराया जाए अन्यथा भाकियू अराजनैतिक इस के खिलाफ धरना प्रदर्शन आदि आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगी। इस मौके पर भाकियू अराजनैतिक के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह, तहसील अध्यक्ष औरैया ईशू कुशवाहा, कृष्ण कुमार शुक्ला, संपत सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर, देवेश कुमार, राजकुमार, राजन यादव, तहसील संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह सेंगर गिन्नी,अछल्दा ब्लाक उपाध्यक्ष करन सिंह शाक्य राम प्रकाश मनोज तिवारी आज किसान नेताओं के साथ भारी संख्या में किसान मौजूद थे।