*गेल भू-विस्थापित बोले प्रताड़ित कर रहा ठेकेदार*

*डीएम को ज्ञापन देकर न्याय मांगने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई*

*फफूंद,औरैया।* क्षेत्र के पाता गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर गेल भू- विस्थापित मजदूर यूनियन की बैठक आयोजित की गई। जिसमें श्रमिकों की समस्याओं को दूर करने के लिए विचार विमर्श किया गया। बैठक में श्रमिकों ने डीएम को ज्ञापन देने के बाद भी गेल द्वारा सुनवाई न करने से ठेकेदार द्वारा बदले की भावना से मजदूरों का उत्पीड़न करने का भी आरोप लगाया और न्याय न मिलने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी।
क्षेत्र के पाता हनुमान मंदिर पर आयोजित भू-विस्थापित मजदूर यूनियन बैठक में श्रमिकों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।मजदूर यूनियन के अध्यक्ष शिवशंकर सिंह भदौरिया ने कहा कि जब से पाता प्लांट की स्थापना हुई है,
चंद लोगों को छोड़कर अन्य किसी भू- विस्थापित को स्थाई रोजगार नहीं दिया गया। प्लांट के लिए जमीन देने वाले कई वर्षों से स्थाई रोजगार मांग रहे हैं, लेकिन गेल में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भू-विस्थापित लोग उद्यान विभाग में ठेकेदार के अधीन काम कर रहे हैं। ठेकेदार और उसका सुपरवाइजर श्रमिकों का उत्पीड़न कर रहा है। कहा कि एक सप्ताह पूर्व जिला अधिकारी को यूनियन की ओर मजदूरों ने ज्ञापन देकर न्याय मांगा था, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ज्ञापन देने के बाद उद्यान विभाग का ठेकेदार और उसका सुपरवाइजर खिसियाकर मजदूरों का और अधिक उत्पीड़न करने लगे हैं।श्रमिकों को टूटे पड़े पेड़ों की जड़ें खोदने को कहा जा रहा है और इधर से उधर ड्यूटी लगाकर परेशान किया जा रहा है। कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो यूनियन श्रमिकों के हक के लिए किसान यूनियन और भीम आर्मी के साथ एकजुट होकर ठोस कदम उठाएगी और जरूरत पर धरना प्रदर्शन भी करेगी। अवनीश कुमार, भारत सिंह, विपिन कुमार, मालती देवी, दुर्गेश, ऊदल सिंह, कुश्मीरा, रामनरेश, बुद्धवती, आनंद कुमार, सरमनलाल आदि भू-विस्थापित मौजूद रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *