*जर्जर नहर पुल पर फंसी स्कूली बस वाहनों का लगा लम्बा जाम*
*अछल्दा,औरैया।* कस्बा अछल्दा के निचली गंग जर्जर नहर पुल पर लगे हाइटगेट में सोमवार ढाई बजे करीब एक इंटर कालेज की स्कूली बस बिधूना की तरफ जा रही उसमें फंसने से डेढ़ घण्टें करीब बिधूना-फफूंद मार्ग पर वाहनों का काफी लंबा
जाम लगा रहा जाम में एंबुलेंस समेत कार स्कूली बच्चों के वाहन फंसे रहे।

रेलवे लाइन पार हरीगंज बाजार फफूंद रोड़ स्थित लगा हाइटगेट बीस दिनों से ट्रक की टक्कर से टूट जाने से वाहन कस्बा से होते हुए नहर पुल हाइटगेट में फंस रहे। बिधूना की तरफ जा रही स्कूली बस जर्जर पुल पर लगें हाइटगेट से निकलने के कारण फंसने से रोड़ के दोनो तरफ से आगे पीछे वाहनों की लंबी कतारें लग जाने से लंबा जाम नहर पुल से सब्जी मंडी तिराहा बाजार, लोहा मंडी, थाना रोड़, स्टेशन रोड़, नेविलगज रोड तक लग गया। एक घण्टें बाद पहुंची सूचना पर थाना फोर्स ने मौके पर पंहुचकर कड़ी मशक्कत से दोनों तरफ से फंसे वाहन को एक तरफ के रुकवाकर धीरे-धीरे जाम 4:20 बजे खुलवाया गया।