*अचानक कुत्ता सामने आने से सहायल थाने की गाड़ी असंतुलित होकर खड्ड में गिरी*
*औरैया।* जिले के थाना सहार क्षेत्र के सौथरा अड्डा के पास सहायल सौथरा रोड़ पर गौशाला के पास अचानक कुत्ता आ
जाने के कारण सहायल थाने के सरकारी गाड़ी खड्ड में जा गिरी। गाड़ी में मौजूद थानाध्यक्ष अजय कुमार, उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह, सिपाही सुनील सिंह, महिला सिपाही मंजुला,चालक सूरज सहित सभी घायल हो गयें। वहीं गाड़ी में एक विक्षिप्त महिला मौजूद थी जिसने अपना नाम पूजा पुत्री निवासी ग्राम चंद्रपुर थाना बिधूना बताया है। जानकारी के अनुसार विक्षिप्त महिला को थाना पुलिस उसके गांव पुलिस सरकारी गाड़ी से भेजने जा रही थी। सहायल थानाध्यक्ष अजय कुमार। घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान थानाध्यक्ष सहार पंकज मिश्रा पहुंचे और घायलों को सीएचसी सहार ले आये। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी सदर औरैया महेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया है की स्थिति सामान्य है।