*कुंभ नहाकर कामाख्या देवी के दर्शन को गयें युवक की मौत*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी शिव प्रकाश तिवारी उर्फ बेटू 35 वर्ष अपने दोस्तों के साथ कामाख्या देवी के दर्शन करने गया था। रविवार को शिव प्रकाश को मृत अवस्था में उसके साथी उसे लेकर पहुंचे। यह देख परिजनों में खलबली के साथ कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा था। घटना की जानकारी मृतक शिव प्रकाश के परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि शिव प्रकाश तिवारी तीन दिन पहले गुरुवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। महाकुंभ स्नान के बाद कामाख्या देवी के दर्शन करने के लिए जा रहा था। रास्ते में शिव प्रकाश की मौत होने की जानकारी दोस्तों ने दी। परिजनों ने शिव प्रकाश के साथ रास्ते में अनहोनी की आशंका जताई। परिवारीजनों ने बताया कि शिव प्रकाश की एक तीन साल की पुत्री और छह साल का पुत्र है। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।