*भाकियू की पद यात्रा को मीडिया अधिकार मंच ने हरी झंडी देकर लखनऊ की ओर किया रवाना*

*औरैया।* भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों के द्वारा 15 फ़रवरी शनिवार को इटावा से लखनऊ की ओर पद यात्रा के लिये रवाना हुए थे, जोकि कल देर रात्रि औरैया के कस्बा मुरादगंज के डा. जेपी राजपूत जोकि मीडिया अधिकार अधिकार मंच के राष्ट्रीय प्रधान सचिव एवं भाकियू भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के आवास पर यात्रियों ने रात्रि विश्राम के बाद 16 फ़रवरी रविवार को डा. जेपी राजपूत ने पद यात्रियों का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। . बताया जाता है कि इसके बाद युवा समाज सेवी एवं मीडिया अधिकार अधिकार मंच भारत के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने हरी झंडी देकर लखनऊ की ओर रवाना किया, तथा दोपहर करीब 3:00 बजे भारतीय किसान यूनियन भानु की पदयात्रा औरैया खानपुर चौराहे पर पहुंची, जहाँ पर डा. जेपी राजपूत सहित मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर, मु.अनवर जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा, गोपालजी गुप्ता ऑटो व मजदूर मोर्चा भारतीय किसान यूनियन भानु, मु. अकरम सहित सैकड़ों ने पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया।वहीं सतेन्द्र सेंगर एवं उनकी टीम द्वारा पद यात्रियों को को चाय नास्ता करा, अग्रिम यात्रा की ओर औरैया से कानपुर देहात की सीमा तक पद यात्रियों को विदा किया। वहीं भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री शालू अली ने बताया है कि इटावा में किन्नर मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ लगातार आत्मघाती हमले हुए परन्तु पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया व उल्टा पीड़ित किन्नर साथियों को ही प्रताड़ित करते रहे, साथ औरैया के ऑटो मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष गोपालजी गुप्ता के साथ भी कुछ समय पूर्व औरैया पुलिस कर्मियों ने अभद्रता की है। ऑटो/मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष गोपालजी गुप्ता ऑटो ने बताया कि ऑटो चालकों का गलत तरीके/अबैध रूप से पुलिस द्वारा ऑटो के किये जा रहे चालान करते आ रहा है। पद यात्रियों में शालू अली सहित सिमरन प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पूजा जिलाध्यक्ष किन्नर मोर्चा इटावा, बेला रानी जिला प्रभारी किन्नर मोर्चा, काजल, आदि कई किन्नर मोर्चा के पदाधिकारी 15 फ़रवरी को लखनऊ पहुँच कर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को लिखित ज्ञापन देकर भ्रस्ट प्रशासन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *