*साइकिल सवार को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर,गंभीर घायल*

थाना क्षेत्र के कस्बा याकूबपुर में बाइक सवार ने साइकिल सवार युबक को टक्कर मार दी,जिससे साइकिल सवार युवक के पैर में गम्भीर चोट आ गई।घायल युवक के परिवार के चाचा दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे उनका भतीजा बालकराम पुत्र हीरालाल अपने घर से साइकिल द्वारा याकूबपुर बाजार किसी कार्य से जा रहे थे,तभी याकूबपुर बस्ती मार्ग के निकट पहुँचते ही, पीछे की तरफ से आ रहे तेज रफतार बाइक सवार किशोर पवन कुमार पुत्र विजयपाल व नीरज पुत्र ब्रजेश की गाड़ी अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बालकराम गिर पड़े और बाइक उनके पैर पे चढ़ गई, जिससे उनके पैर में गम्भीर चोटे आ गई और पैर की हड्डी भी निकल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बाइक चालकों और घायल बालकराम को तत्काल उठाया और घटना की सूचना याकूबपुर पुलिस चौकी में दी। मौके पर कांस्टेबल दिनेश चौधरी व हरेंद्र सोलंकी ने घटना की जानकारी ली और घायल युवक की स्थित को देखते हुए ग्रामीणों की मदद से तत्काल एम्बुलेंस की मदद से तिर्वा मेडिकल कालेज भिजवा दिया। बेला थाना प्रभारी गंगादास गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें घटना की जानकारी अभी प्राप्त नही हुई है। यदि घटना के सम्बंध में कोई तहरीर मिलती है तो तहरीर के आधार पर विधित कार्यवाही की जाएगी।