*युवती से बात करने से इनकार करने पर युवक ने तमंचा लहराते हुए दी धमकी*

*सहायल,औरैया।* युवती से बात करने का एतराज करने पर आरोपी ने तमंचा लहराते हुए धमकी दी। पुलिस ने तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया। . सहायल थाना क्षेत्र एक गांव निवासी युवक गांव की एक निवासी युवती को बार-बार फोन करके परेशान करता था। जब परिवार वालों ने इसका एतराज किया तो दबंग ने तमंचा लहराते हुए धमकी दी, वहीं पुलिस ने आज रविवार की सुबह गांव के समीप रजबहा के पास से तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। युवती के पिता ने घटना के बारे में बताया कि गांव निवासी शिवम पुत्र रामपाल जो कि उसकी पुत्री को आए दिन फोन हुआ गलत मैसेज करता था, जब पीड़ित के भतीजे ने इसका एतराज किया तो उसने तमंचा लहराते हुए भतीजे को धमकी दी वहीं इसकी सूचना मैने तत्काल सहायल पुलिस को दी। थाना के उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने आज सुबह करीब 9 बजे गश्त के दौरान गांव के समीप रजबहा के पास से शिवम पुत्र रामपाल को 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में किया पेश। थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गांव की एक लड़की को आरोपी बराबर परेशान कर रहा था। तमंचा के साथ उसने परिवार के लोगो धमकी भी दी थी। जिसकी शिकायत आई थी वहीं आरोपी को 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *