*घर के अन्दर कमरे मे फांसी के फंदे से लटका मिला युवकका शव*
*औरैया।* सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरसेन में एक युवक शनिवार की रात फांसी के फंदे पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पहले हत्या कर बाद में शव फांसी पर लटकायें जाने का आरोप लगाते हुए आशंका व्यक्त की है। परिजनों ने इस आशय की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। .जनपद औरैया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भरसेंन निवासी धर्मेंद्र कुमार दोहरे पुत्र रामाधार दोहरे उम्र लगभग 45 वर्ष युवक को शनिवार को रात में घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से झूलता देख घर में कोहराम मच गया। घर वालों को शक है कि धर्मेंद्र कुमार की पहले हत्या क़ी गयी। फिर उसके बाद फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। जिसकी परिजनों ने लिखित रूप से औरैया कोतवाली में हत्या होने की आशंका जताते हुए मृतक युवक की पत्नी सुषमा ने एक प्रार्थना पत्र लिखित रूप से दिया है। जिसमें उसने कहा है कि वह रविवार की रात्रि पड़ोस में शादी समारोह में अपनी पुत्री राजनंदनी के साथ गई हुई थी जब वह रात्रि लगभग 12:00 बजे वापस घर लौटी तभी पति को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा। इस आशय की जानकारी उसने अपने देवर पिंटू को दी। इसके साथ ही फोन करके बुलाया। इसके साथ ही कंट्रोल रूम पुलिस को 112 नंबर पर फोन करके जानकारी दी। कोतवाली पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचोंली भेज दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि युवक की मौत से परिजनों का हाल-बेहाल हो रहा है। युवक को फांसी लगाई गई अथवा स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या की है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हो सकेगा।