*आइकन नर्सरिंग इनोसेंस प्ले स्कूल में आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम*


*बिधूना,औरैया।* आइकन नर्सरिंग इनोसेंस प्ले स्कूल के वार्षिक समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एलकेजी के छात्र कृषभ सेंगर समेत आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन द्वारा ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि एलकेजी के छात्र कृषभ सेंगर द्वारा लगातार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करने के साथ ही शिक्षा परीक्षा में भी सराहनीय अंक हासिल किए जा रहे हैं जिसके फलस्वरुप वह स्कूल प्रबंधन व स्कूल के शिक्षक शिक्षकों का भी चहेता बना हुआ है। रविवार को स्कूल में आयोजित समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर और ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित कर उन्हें विदाई दी गई। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद थे।