*नहर में बहता मिला युवक का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा*

*-कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर के मजरा मिर्जापुर वेरमशाह नहर कोठी का मामला*

*औरैया।* रविवार की देर शाम विकासखंड औरैया ग्राम पंचायत जैतापुर के मजरा मिर्जापुर वेरमशाह नहर कोठी गौशाला के समीप ग्रामीणों ने नहर में बहता हुआ शव देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय कंट्रोल रूम पुलिस एवं कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर एवं कोतवाल आदि घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव नहर से बाहर निकलवाया इसके बाद शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। . आज रविवार 16 फरवरी को समय करीब शाम 6 बजे कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतापुर के मजरा मिर्जापुर वेरमशाह में गौशाला के सामने नहर में अज्ञात शव पुरुष उम्र करीब 40 वर्ष बहता जा रहा था। जिसको गांव वालों की सहायता से मौके पर नहर से रोक कर बाहर निकाला गया। जिसकी शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी, ऐसी स्थिति में मृतक युवक का फोटो को प्रसारित किया जा रहा है। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी व फील्ड यूनिट मौके पर पहुंचे और अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदनगृह चिचोली भेज दिया गया। मृतक युवक के शव को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *