*जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित उद्यमियों द्वारा प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों को अनावश्यक रूप से न रखा जाए लम्बित*

*प्राप्त ऋण प्रार्थना पत्रों को नियमानुसार स्वीकृत करते हुए संबंधित को आगे बढ़ाने में बने सहायक*

*आवेदन कर्ता आवश्यकतानुसार प्रार्थना पत्र के साथ आवश्यक प्रपत्र करे संलग्न*

*औरैया।* जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मा० मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत उद्यमियों द्वारा प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए बैंक शाखा प्रबंधकों से शाखावार लंबित ऋण आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की गहनता से जांच कर नियमानुसार ऋण स्वीकृत करते हुए स्वीकृत पत्र आगामी दिनांक 19 फरवरी 2025 को आयोजित बैठक में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार करने वालों को ऋण दिलाते हुए आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है जिससे वह अपना जीवन स्तर ऊपर उठाने के साथ-साथ प्रदेश/ देश के विकास में सहभागी बन सकें। उन्होंने कहा कि आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रपत्रों में यदि कोई कमी है तो उसे जांच कर एक बार में ही अवगत करायें जिससे ऋण स्वीकृत में विलंब न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमों के साथ-साथ मानवीय दृष्टिकोण भी अपनायें जिससे कार्य में विलंब न हो और आवेदक को बार-बार परेशान भी न होना पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे बैंक शाखा प्रबंधक जिनके यहां ऋण आवेदन पत्र लंबित हैं वह दिनांक 18 फरवरी 2025 तक निस्तारण /स्वीकृत करते हुए दिनांक 19 फरवरी 2025 को आयोजित बैठक में स्वीकृत पत्र संबंधित लाभार्थी को प्रत्येक दशा में वितरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में आए लाभार्थियों से कहा कि वह अपनी पत्रावली के संबंध में संबंधित बैंक शाखा में जानकारी प्राप्त कर ले और यदि आवेदक अथवा बैंक शाखा प्रबंधक को कोई जानकारी/ समस्या किसी पत्रावली में दृष्टिगत होती है तो इसके लिए मोबाइल नंबर- 9105337583 पर अवगत करायें जिससे निदान किया जा सके। बैठक में पंजाब नेशनल बैंक अछल्दा व फफूंद के तथा इंडियन ओवरसीज बैंक फफूंद के शाखा प्रबंधक के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण दिए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्राप्त ऋण आवेदन पत्रों को किसी भी स्तर पर अनावश्यक रूप से लंबित/रोका न जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।बैठक में लीड बैंक मैनेजर राजीव सिंह,उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र दुर्गेश कुमार सहित विभिन्न बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक व उद्यमी आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *