*सहार,औरैया।* क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूलाहार में बन रही बड़ी लाइन इलाहाबाद से मैनपूरी साउथ ईस्ट उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के द्वारा 765 के बी का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें पोल संख्या 41ए/0 पर राज किशोर का खेत घाटा संख्या 2293 आता है जिसमें मुआवजा न मिलने से नाराज होकर किसान का पुत्र ओमदत्त शुक्रवार सुबह 9:00 बजे टावर के ऊपर चढ़ गया जब ओमदत्त से बात की गई तो उसने बताया कि मुआवजा न मिलने से नाराज हैं क ई बार कहने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई जैसे ही सूचना थाना सहार को मिली वैसे ही मौके पर पहुंचे सहार थाना प्रभारी अजय कुमार ने ओमदत्त से बात की मौके पर न्यायिक तहसीलदार हरि किशोर, आर आई सुरेश श्रीवास्तव, लेखपाल मोहित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे जिसके बाद ओमदत्त को टावर से नीचे उतारा गया काम को बंद करा दिया गया थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि किसान का पेमेंट होने तक काम बंद करा दिया गया है।