*तेज रफ्तार बाइकें अनियंत्रित होकर आपस मे टकराई,युवक की इलाज के दौरान मौत*


घटनाक्रम के तहत गुरुवार को बेला दिबियापुर रोड सुजान पूर्वा के पास दो मोटरसाइकिलों में जोरदार भिड़ंत होने की सूचना पर मयफोर्स पंहुचे बेला थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी सहार भेजा, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों दिनेश पुत्र सोनेलाल व उनकी पत्नी नीलम निवासी जीता पुरवा थाना बेला जिला औरैया एवं दीपू उर्फ अजय पुत्र अवधेश निवासी असैनी थाना दिबियापुर जिला औरैया को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया। गुरुवार हादसे में इलाज के दौरान दिनेश कुमार उम्र 45 वर्ष पुत्र सोनेलाल निवासी जितापूर्वा की मृत्यु हो गई। जिसके पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। मृतक दिनेश के दो बेटे व एक बेटी है। दिनेश की मौत की खबर गांव पहुँची तो परिवार में कोहराम मच गया।