*थानाध्यक्ष के स्थानांतरण पर पत्रकारों व समाजसेवियों ने दी भावभीनी विदाई*

*फफूंद,औरैया।* स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष रहे गंगादास गौतम के स्थानंतरण जनपद के ही बेला थाना के लिए हो गया। इसी के चलते आज शुक्रवार को परिसर में भाव-भीनी विदाई दी गई। इस दौरान थाने के समस्त स्टॉफ व पत्रकार तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर उन्हें विदा किया गया। विदाई के दौरान लोग भावुक हो उठें। . थानाध्यक्ष रही गंगा दास गौतम का स्थानांतरण जनपद के ही थाना बेला के लिए हो गया। स्थानांतरण को लेकर नगर के समाजसेवी इजहार मेव ने सम्मानित करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने तथा थाने का कायाकल्प में थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और व्यक्ति का कृत्य ही याद रह जाता है। तथा थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम द्वारा कराए गयें सृजनात्मक कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने और आम जन से संवाद के लिए क्षेत्र आभारी रहेगा। इस मौके नगर अध्यक्ष अनवर कुरैशी, समाज सेवी इजहार मेव, अवसार मेव, वसीम प्रधान, सभासद गौरव राजपूत, सभासद शब्बीर कुरैशी, समाजसेवी मानवेन्द्र पोरवाल, अंकित रंजन त्रिपाठी,अमित प्रधान भैसौल, सभासद अनुराग धनगर,अमित पाठक सहित आधा सैकड़ा लोग शामिल रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *