*फार्मर रजिस्ट्री से होने वाले लाभों के विषय में दी गई जानकारियां*

*औरैया।* आज 30 जनवरी गुरुवार को उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया है कि जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए एक जन अभियान के रूप में व्यापक रूप से वेब पोर्टल/मोबाइल ऐप का प्रयोग करते हुए संपादित कराया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए कृषक सेल्फ मोड में योजना के लिए बनाए गये वेब पोर्टल एवं निरूपित किए गयें मोबाइल एप (फार्मर रजिस्ट्री यूपी) के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सेल्फ मोड के साथ-साथ कृषक जनपद में संचालित जन सुविधा केंद्रों (सीएससी) के माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर करा सकते हैं। कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल एवं पंचायत सहायक द्वारा सहायक मोड एप के माध्यम से भी फार्मर रजिस्ट्री तैयार किया जा रहा है। .फार्मर रजिस्ट्री के लिए कृषक अपने साथ आधार कार्ड, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एवं खतौनी की प्रति को लाना होगा, यदि किसी कृषक के आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो ऐसे कृषक अपने आधार से मोबाइल नंबर लिंक करा लें तो फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में आसानी होगी। फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने से कृषकों को निम्न लाभ लेने में सुगमता होगी- कृषकों को फसली ऋण एवं फसल बीमा की क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में आसानी होगी। भिन्न कार्यक्रमों के लिए कृषकों को बार-बार भौतिक सत्यापन से मुक्ति। कृषकों को समस्या से वांछित परामर्श। नवोन्मेषी कार्यक्रमों के विस्तार के अवसर में वृद्धि। कृषि के साथ-साथ अन्य विभाग जैसे उद्यान, मत्स्य, खाद्य एवं विपणन आदि के द्वारा अपने योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु किया जाएगा। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद के वितरण में सुगमता। पीएम किसान योजना अंतर्गत किस्त प्राप्त करने हेतु अनिवार्यता की शर्त को पूर्ण कर लाभ प्राप्त करने में सुगमता होगी।

भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि माह दिसंबर 2024 के बाद पीएम किसान योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्तों हेतु फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दिया गया है, जिन किसानों का फार्मर रजिस्ट्री नहीं होगी उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली किस्त प्राप्त नहीं होगी। अभी तक जनपद के 91577 कृषकों का फार्मर रजिस्ट्री किया जा चुका है। अतः जनपद के समस्त किसान भाइयों से अपील है कि जन सुविधा केंद्र या मोबाइल एप या वेब पोर्टल पर अपना सेल्फ मोड में फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में (फार्मर रजिस्ट्री यूपी एप) इंस्टॉल कर आधार एवं मोबाइल नंबर की सहायता से साइन अप करना होगा, उसके बाद चरणबद्ध तरीके से अपनी जानकारी भरते जाएंगे। इस प्रकार से भी किसान भाई अपना फार्मर रजिस्ट्री का पंजीयन कर सकते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *