*#औरैया।* शहर के मोहल्ला ठठराई निवासी एक महिला ने कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है इसमें उसने कहा है कि उसके सुअरों की चोरी पिछली एक माह से हो रही है। उसने चोरी करने वाले लोगों को सुअरों को एक वाहन के माध्यम से चोरी करते देखा। पीड़ित महिला ने चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए थाना पुलिस से गुहार लगाई है। . पीड़ित महिला ने कोतवाली में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थिनी फूलमती पत्नी मेवाराम निवासी ठठराई मोहल्ला थाना व जिला औरैया की निवासिनी है। यह कि प्रार्थिनी के सुअर एक महीने से लगातार चोरी हो रहे है। जिस कारण प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवारीजन लगातार सुअरों की निगरानी कर रहे है। इसी क्रम में आज गुरुवार 30 जनवरी को सुबह करीब 6 बजे प्रार्थिनी का भतीजा अंशू पुत्र कल्लू प्रेमानन्द आश्रम (भीखमपुर, पश्चिमी) के पीछे सुअरों को देखने गया तो देखा कि 5 लोग जो कि मुँह पर कपडा बांधे हुए थे और सुअरों का गाडी नं0 यूपी 31 एक्स 7194 में भर रहे थे, इस पर प्रार्थिनी के भतीजे अशु ने चिल्लाकर अज्ञात चोरों को सुअरों को पकडने से रोका तो सभी पांचों अज्ञात चोर प्रार्थिनी के भतीजे की आवाज सुनकर गाडी में 5 सुअरों को लेकर भाग गये। इस घटना को मोहल्ले वासियों ने भी देखा है। प्रार्थिनी को यकीन है कि जो 1 महीने से प्रार्थिनी के सुअरों की चोरी हो रही है इन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जा रही है। पीड़ित महिला ने गाडी नम्बर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराने की गुहार लगाई है। देखना है कि प्रशासन क्या कार्रवाई अमल में लाता है।