*समाजवादी पार्टी की पी०डी०ए० (P.D.A) सभा में सोशल वेलफेयर कमेटी ने दिया ज्ञापन*

फफूंद/औरैया

गुरुवार को अछल्दा चौराहे पर स्तिथ नगर के वेलकम गेस्ट हाउस में समाजवादी पार्टी की (P. D. A) पी०डी०ए० सभा आयोजित हुई। जिसमें समाजवादी पार्टी के जनपद औरैया के विधानसभा 203 के तमाम शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी (रजि०) उ०प्र० ने कस्बे की बहुत सी आवश्यक कार्यों में से कुछ अति महत्वपूर्ण कार्यो को विधायक निधि से करवाने के लिए एक ज्ञापन दिया। कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान ने सभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज दलित,पिछड़ा और अल्पसंख्यक के हालात क्या हैं किसी से छुपा नही है वही उन्होंने अपने नगर के पिछड़ेपन पर भी बात की और कस्बे के महत्वपूर्ण कार्यों में से कुछ अति महत्वपूर्ण कार्यो के लिए सोशल वेलफेयर कमेटी के औरैया ज़िलाध्यक्ष मो० शारिक के नेतृत्व में विधायक प्रतिनिधि को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे–

1- ईदगाह वाली सडक़ जो बारिश में पूरी तरह से गड्ढे व खाई हो गए थे उस सड़क का निर्माण कराना ।

2 – नगर के मुख्य चौराहों व तिराहों पर जैसे ख्यालीदास तिराहा, पाता बायपास चौराहा, अछल्दा चौराहा और मुरादगंज तिराहे पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण कराना।

3 – व अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण नगर में एक 50 शैय्या हस्पताल का निर्माण कराना।

कमेटी के पदाधिकारियों ने ज्ञापन देने के बाद ये विश्वास जताया कि माननीय विधायक जी उनकी इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा कराएंगे। इस मौके पर कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, ज़िलाध्यक्ष मो० शारिक , ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, सलीम मेव, इसरार मंसूरी, वक़ार कुरैशी, मुर्तज़ा कुरेशी, शब्बीर मेव, शाकिर खान, इदरीश अहमद, असलम , ज़ुबैर, गौरव यादव, सर्वेश गौतम, मुन्ना सिद्दीकी, इज़हार अहमद , अफ़ज़ाल कुरेशी , नदीम खान आरिफ खान , ज़िआउल्ला खान आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *