*जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर विद्यालय की परखी व्यवस्थाएं*

*डीएम के निरीक्षण में शिक्षामित्र एवं अध्यापिका मिली अनुपस्थित*

*औरैया।* 30 जनवरी गुरुवार को जिलाधिकारी डा0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने प्राथमिक विद्यालय अनुरुद्धनगर का औचक निरीक्षण करते हुए विद्यालय की व्यवस्थाएं देखी तथा छात्र- छात्राओं की उपस्थिति के साथ-साथ अध्यापक/अध्यापिकाओं की उपस्थिति को देखा तथा शिक्षामित्र रमाकांत शर्मा एवं सहायक अध्यापिका शालिनी दुबे के अनुपस्थित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। .उन्होंने कहा कि पंजीकरण के अनुरूप छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए साथ ही छात्र-छात्राओं की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि इस हेतु छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के साथ लगातार संपर्क रखा जाए जिससे वह बच्चों को विद्यालय में बिना नागा भेजें। उन्होंने कहा कि नागा होने से छात्र-छात्राओं के शिक्षण कार्य में व्यवधान होता है और वह सही से ज्ञान प्राप्त नहीं कर पाते हैं जिससे उनकी शिक्षा संबंधी नीव कमजोर होती है जो आगे चलकर परेशानी पैदा करती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से गिनती, पहाड़ा आदि भी पूछे और छात्र-छात्राओं से मेहनत के साथ मन लगाकर पढ़ने को कहा। जिलाधिकारी ने विद्यालय की साफ-सफाई नियमित कराने ,अध्यापक/अध्यापिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता तथा मध्यान्ह भोजन मीनू के संबंध में जानकारी की और निर्देशित किया कि गुणवत्ता प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए इसमें किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की छात्र-छात्राओं का कक्षा बार अलग-अलग बैठाकर शिक्षण कार्य किया जाए जिससे वह अपने स्तर को समझते हुए शिक्षा प्राप्त कर सकें और आगे बढ़े। इस अवसर पर तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा, थानाध्यक्ष, अध्यापक/अध्यापिकाएं सहित छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *