*श्री मद् भागवत कथा की गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा*
फफूंद क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा महापुराण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के देवी देवताओ के मन्दिरो में भ्रमण करती हुई वापस पंडाल में आकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में महिलाये कन्याएं पीत वस्त्र धारण कर अपने सर पर कलश रखकर मंगलगीत गाकर चल रही थी। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया कलश यात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
ककोर सल्हापुर मार्ग पर स्थित ग्राम जैतपुर में प्राथमिक पाठशाला के निकट श्री राम मंदिर श्री रघुनाथ धाम परिसर से कलश यात्रा निकली जिसमें भक्तो का भारी हुजूम उमड़ता रहा कलश यात्रा के दौरान डी जे पर बज रहे धार्मिक भजन पर युवा वर्ग थिरकते रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा स्थल पर पूजा अर्चना का दौर चल रहा है। धार्मिक आयोजन को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था बनाई गई है। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दिनांक 29 जनवरी दिन बुधवार को कथा स्थल से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के मदिरो के लिए प्रस्थान किया था और 31 जनवरी दिन शुक्रवार तक अनुष्ठान होंगे l 31जनवरी दिन शुक्रवार से 6 फरवरी दिन गुरुवार तक श्रीमद् भागवत कथा व राम कथा का आयोजन होगा। जिसमें कानपुर से पधार रहे। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंडित अनिल दीक्षित जी व राम कथा मर्मज्ञ पंडित राम श्याम तिवारी जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक श्री राम कथा का रात्रि 7 बजे से 10 बजे तक भक्तों को श्रवण कराई जाएगीl 7 फरवरी दिन शुक्रवार को 2:बजे से विशाल भंडारे का आयोजन होगा। अत: क्षेत्रीय लोगों से अनुरोध है की अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण करें और अपने जीवन को सफल बनाएं परीक्षित के रूप में श्रीमती सरला देवी एवं परमानंद दुबे होगे।
सह संयोजक सहयोगी के रूप में शांतिस्वरूप ,विजय दुबे अजय दुबे,नारायण स्वरूप,गोपाल स्वरूप,शिव स्वरूप,राजीव,राजीव लोचन रिंकू,टिंकू,सोनू, अमन अंकित ,अंकुर ,अनुज, अतुल, श्रेयन,आर्यन, कुलदीप, मोहित, सुप्रीत दुबे ,एवं समस्त दुबे परिवार ने श्रोताओं से कथा श्रवण करने की अपील की है।