गणतंत्र दिवस पर प्रभात फेरी के साथ निकाली गई झांकी 

✍️ वर्षा पाठक

मिर्ज़ापुर। नरायनपुर क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंड बाजे के साथ प्रभात फेरी निकाला गया। प्रभात फेरी में सुभाष चंद्र बोस के रूप में शौर्य केसरी, छत्रपति शिवाजी के रूप में अमन गुप्ता, रानी लक्ष्मीबाई के रूप में प्रिया यादव घोड़े पर सवार होकर नगर वासियों को मातृभूमि के प्रति बलिदान होने वाले वीर सपूतों एवं वीरांगनाओं को याद दिलाया। वहीं भारत माता की जय, वंदे मातरम् ,जीना है तो मरना सीखो देश की सेवा करना सीखो , इंकलाब जिंदाबाद, सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा आदि स्लोगनों के साथ पूरा नगर गुंजायमान रहा। विद्यालय के प्रबंधक मेवालाल वर्मा ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी में वीर सपूतों की गाथाओं का वर्णन किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनोहरी प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। उक्त अवसर पर विजय नारायण पाठक, अध्यक्ष तेज नारायण सिंह, सत्य प्रकाश, अमरनाथ गुप्ता, डॉक्टर अजीत सिंह, डॉक्टर विनोद सिंह, कैलाश जायसवाल, रामजी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन साजिया बानो ने किया तथा आए हुए अतिथियों का स्वागत व आभार प्रधानाचार्य आचार्य भोलानाथ सिंह ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *