*कौशल सुधार योजना के तहत दिया जाएगा प्रशिक्षण*

*औरैया।* आज 25 जनवरी शनिवार को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाल गोविन्द तिवारी ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अन्तर्गत जिला ग्रामोद्योग कार्यालय जनपद औरैया के ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य, पिछड़ी एवं अनुसूचित जाति के युवक/युवतियों एवं परम्परागत/ कुशल कारीगरों को स्वरोजगार स्थापना के लिए कौशल सुधार योजना में प्रशिक्षण संचालित किया जाना है। जिसमें विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। .प्रशिक्षण उपरान्त सभी प्रशिक्षार्थियों को ट्रेड के अनुसार सम्बन्धित सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा एसेसमेंट/आर०पी०एल० प्रमाणीकरण कराकर प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा एवं शासन के मानक के अनुसार अनुमन्य सभी प्रशिक्षणों के प्रशिक्षार्थियों को प्रतिदिन रुपए 250/- की दर से कुल 15 दिन के लिए रुपए 3750/- छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को सूक्ष्म जलपान एवं स्टेशनरी आदि उपलब्ध कराई जायेगी। उक्त प्रशिक्षण के लिए इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन निम्नानुसार ऑनलाईन कर सकते हैं- कौशल सुधार योजना (सामान्य / एस०सी०पी०) इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने हेतु उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन सेवायें” ऑप्शन के “जागरुकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम सॉफ्टवेयर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं इसमें कुल 02 ट्रड़ों में दर्जी 50, ब्यूटीपार्लर 25 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रशिक्षार्थियों का चयन बेवसाईट उपलब्ध स्कोर कार्ड के आधार पर किया जायेगा।