अपर जिला अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस मे सुनी समस्याए
शासन के निर्देश पर थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी महेंद्र पाल सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने की। उन्होंने फरियादियों की शिकायत सुनने के बाद मौके पर उनका निस्तारण करवाया। समाधान दिवस में तीन शिकायत आई जिसमे से शिकायतो का निस्तारण किया गया।प्रथम शिकायत योगेंद्र सिंह पुत्र बदन सिंह ने सुबोध सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी तुर्कीपुर गांव मे चकरोड पर कब्ज़ा को लेकर अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि हमारी जमीन गांव के पास स्थित है, अधिक जमीन को जोत रहे है। सुबोध सिंह ने कोर्ट से स्टे ले रखी है।
वहीं दूसरा मामला छोटे कुशवाहा पुत्र राम दास कुशवाहा निवासी ऊँचा टीला फफूँद का है जिसमे शेर अली निवासी करही पर विरसिंह पुर मे बोरिंग की जगह पर कूड़ा करकट डालने का आरोप लगाया है इसके साथ ही अन्य मामले भी आये जिनका निस्तारण करवाया और जो मामले निस्तारण नही हो सके उनके निस्तारण के लिए कर्मचारियों को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया गया। वहीं उप जिलाधिकारी राकेश कुमार ने सभी लेखपालों को निर्देश दिया है कि मेड तोड़ने, चकरोड तोड़ने व ग्राम समाज की जमीन पर कब्ज़ा करने वालों को तत्काल मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देश दिया है।