*औरैया।* शहर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग दो दुर्घटनाओं में एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। इसी तरह से दूसरी घटना में एक बालिका छत से गिरकर जख्मी हो गई। दोनों घायलों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। .शनिवार की शाम करीब 3:30 बजे आदित्या पुत्री राधे मोहन 7 वर्ष निवासी मोहल्ला नरायनपुर औरैया, पतंग लूटने के लिए अपने घर की छत पर चढ़ी हुई थी। पतंग लूटने समय वह अचानक छत से नीचे टिनसेंड पर गिर पड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसी तरह दूसरी दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक उज्जवल 26 वर्ष पुत्र सलीम कुमार निवासी मोहल्ला तिलक नगर औरैया मंगलवार की दोपहर बाइक से बाजार की ओर निकला था तभी रास्ते में बाइक फिसलने से सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायलावस्था में उपरोक्त बालिका एवं युवक को परिजनों ने निजी साधन से स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपरोक्त दोनों घायलों का इलाज चल रहा था।