*26 जनवरी गणतंत्र दिवस को सादगी व गरिमा पूर्ण ढंग से मनायें*

*सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों को किया जाए प्रकाशमय*

*औरैया।* शनिवार 25 जनवरी को जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमा पूर्ण ढंग से मनाए जाने के लिए सभी संबंधितों को जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देशित किया कि कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी सरकारी/अर्द्ध सरकारी भवनों को (झालर/ लाइट) लगाकर प्रकाशित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं करायी जाए तथा विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों/ उनके परिजनों/ आश्रितों को आमंत्रित कर ध्वजारोहण के उपरांत सम्मानित किया जायें। डीएम ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत तथा जिला पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि वह साफ- सफाई की नगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों में चाक-चौबंद व्यवस्था रखें। उन्होंने वृद्धा आश्रम, चिकित्सालय तथा रैन बसेरों में फल वितरण आदि कराए जाने के भी निर्देश दिए तथा स्मारकों की साफ-सफाई भी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कार्यालयाध्यक्षों से कहा कि कार्यालय में अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *