*कंचौसी,औरैया।* असेनी पावर हाउस से जुड़ी बिहारीपुर उपकेन्द्र की 33 केवीए लाइन में ब्रेक डाउन होने से फॉल्ट हो गया। जिससे इस फीडर से जुड़े 12 गांवों की विद्युत आपूर्ति करीब 4 घंटे ठप रही। शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद 33 केवी मेन लाइन में फॉल्ट हो गया।इस दौरान लोगों को कुछ घंटे अंधेरे में गुजारने पड़े।बिहारीपुर उपकेंद्र से जमौली, चंद्रपुर, चमरोआ, रोशनपुर, बिनपुरापुर , सहायपुर, घसापुरवा, कंचौसी, ढ़िकियापुर, प्रसाद पुरवा सहित 12 गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है।कस्बेवासियों का आरोप है कि क्षेत्र से निकली 33 केवी लाइन आए दिन फॉल्ट व ब्रेक डाउन होती रहती है। जिसके बाद क्षेत्र एवं गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित होती है। रात 9 बजे के बाद फॉल्ट ठीक होने के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी लोगो ने राहत की सांस ली।
उपभोक्ता लारा गुप्ता, नंदू शर्मा, भोला मिश्रा, ब्रजेश बाथम, सौरभ कुमार, चतुर पाल आदि लोगो ने बताया आए दिन विद्युत फॉल्ट के चलते कई घंटों बाधित रहती हैं जबकि विभाग बिल टाइम से जमा करवा लेता है।अवर अभियंता सतीश जायसवाल ने बताया कि असेनी पावर हाउस मे 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन से विद्युत सप्लाई ठप हुई थी। फॉल्ट ठीक करने के बाद रात 9 बजे आपूर्ति शुरू कर दी गई।