*कंचौसी,औरैया।* विकास खंड भाग्यनगर के अंतर्गत चमरौआ प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने मतदाताओं को जागरूक करने वाले नारे लगाए। साथ ही लोगों से चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ प्रधानाध्यापक सरमन सिंह राजपूत एवं मीनू तिवारीने किया। इसके बाद बच्चों ने गांव में रैली निकाली। बच्चों ने मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में बताया और अधिक से अधिक तादाद में वोट डालने की अपील की। प्रधानाध्यक ने कहा कि मतदान का विशेष महत्व है। यह न सिर्फ हमारा अधिकार, बल्कि हमारा कर्तव्य भी है। लिहाजा, प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इससे न सिर्फ हम अपनी उम्मीदों को आकांक्षाओं को पूरा करने वाला जनप्रतिनिधि चुनते हैं, बल्कि बेहतर भविष्य की नींव भी रखते हैं। ऐसे में अच्छे नेता का चुनाव होगा, तो विकास भी होगा और उत्थान भी होगा। उन्होंने सभी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाएं पूनम, नेहा, विभा, रीना,सपना आदि मौजूद रही।